Thursday 11 October 2018

Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller.

  • Truecaller? भूल के भी मत करना प्रयोग, नहीं तो?




नमस्कार दोस्तों! न्यूज़ मंत्रा मे आपका स्वागत है।
 आज हम आपको Truecaller के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है जो आपको जानना बहुत जरूरी है।Truecaller जो कि  एक मोबाइल एप्लिकेशन है। जो हमें अंजान लोगो के नाम बता देता है जो हमें कॉल करते है।तो दोस्तो चलिये जानते है कि कैसे Truecaller  हमारे डाटा का प्रयोग करता है।
दोस्तो अगर यह एप्लिकेशन आप अपने फ़ोन मे इंस्टॉल की है तो आप किससे क्या बाते करते हो क्या चैट करते हो , यहा तक की यह आपकी कॉल रिकॉर्डिंग तक सुन सकता है|

Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller.
Truecaller.com


दोस्तों जैसे आपने किसी का नंबर अपने फोन में किसी नाम से सेव कर रखा है वही नंबर किसी और ने किसी अलग नाम से सेव कर रखा है तो जितने भी लोगो ने उस नंबर को सेव किया होगा Truecaller  उसमे से  वही नाम हमें दिखता है जो सारे सेव नंबर में सामान्य रहता है | यह तो एक तरफ से हमारा डाटा लेके हमि को दिखाता है | इससे हमारी फोन की प्राइवेसी ख़राब होती है | जैसे ही हमने इसकी एप्लीकेशन अपने फोन में डाली यह हमारा डाटा उठा के अपने पास रख लेता है फिर वही दुसरो को दिखाता है |


Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller.

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको गलत लग रही है तो आप Truecaller की वेबसाइट पर जाकर इनकी privacy policy पढ़ सकते है| ये एप्लीकेशन हमारी  ऐसी ऐसी डाटा स्टोर करती है जो हमको  पता भी नहीं होगा |
इस एप्लीकेशन के 100  मिलियन डाउनलोड है और इन्होने अपनी वेबसाइट पर खुद  कहा है की 250 मिलियन लोगो ने इनको ट्रस्ट किया है ? तो ये कैसे हो सकता है |   

  • Truecaller प्रयोग कैसे करे बिना किसी खतरे के | 


दोस्तों अगर आपको अपनी privacy प्यारी है तो आप truecaller एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में ना ही इनस्टॉल करे तो अच्छा है |  लेकिन इसको प्रयोग करने का सबसे सुरक्षित रास्ता यह है की आप इसकी वेबसाइट truecaller.com अपने किसी ब्राउज़र पर खोले और कोई फर्जी gmail की अकाउंट बनालो और इसे truecaller.com पर sign in करके रख लो | इसके बाद आपको कोई कॉल आये तो वो नंबर आप इसकी वेबसाइट जो ब्राउज़र में खुली हुयी है उसमे डाल के चेक क्र सकते है 

Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller | Safety

ध्यान रखे--जो gmail   अकाउंट आपने बनाया होगा  पूरी फ्रेश अकाउंट होनी चाहिए मतलब उसमे कोई और ईमेल id  नहीं होनी चाहिए | 
इससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा | और आप इसके सेवा का लाभ भी आसानी से उठा सकेंगे | 
लेकिन आपने इसकी मोबाइल एप्प अपनी फोन में इंस्टॉल कर ली फिर तो आप सुरक्षित नहीं है | 

Saturday 29 September 2018

Facebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का फेसबुक पेज हैक।

जी हा दोस्तों  दुनिया के बड़े बड़े हैकरो ने ऐसा कहा है की वो फेसबुक के सीईओ यानि मार्क ज़ुकरबर्ग का फेसबुक पेज हैक करने वाले है और ये हैकिंग वो लाइव दिखने वाले है ा

उन्होंने कहा है की वो मार्क ज़ुकरबर्ग के पेज को चेंज कर देंगे या डिलीट कर देंगे या कुछ भी कर सकते है ा हालंकि देखने वाली बात होगी क्या ऐसा सच में हो पाता है या नहीं ा दोस्तो जरा सोचिये अगर फेसबुक के सीईओ का ही अकाउंट हैक हो जाय तो क्या हम सुरक्षित है ा 

हालाँकि ऐसा हुआ नहीं है हैकरों ने अगले ही दिन  फेसबुक के सीईओ का पेज हैक करने से मना कर दिया. लेकिन दोस्तों अगर ऐसा हो गया तो पूरी हलचल ही                                 मच जाएगी। 
इसलिए दोस्तों हमे अपने फेसबुक अकाउंट को लेकर अलर्ट रहना चाहिए ा 
धन्यवाद 
दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको ये सुचना पसंद आयी होगी। 

Tuesday 21 August 2018

Join indian navy AA result

The result of the  Artificer Apprentice (AA) for 02/2019 Batch will be declared by Indian Navy on 21-August-2018. Candidates are advised to keep their eyes only on
for the fastest updates of Join Indian Navy Result 2018.
Join Indian Navy Artificer Apprentice (AA) 02/2019 Result 2018
The selection procedure for Indian Navy Artificer Apprentice (AA) 02/2019 Entry includes the Written Exam, Physical Fitness Exam and Medical Examination. The admit card for the written exam of Artificer Apprentice (AA) 02/2019 batch was released around July 2018 and the written exam was conducted in August. However, the result of the written exam was declared. After the completion of the entire selection exercise, the Navy is going to publish a final merit list containing the names of the candidates who have successfully qualified each of the selection stage.
Join Indian Navy Artificer Apprentice (AA) 02/2019 Result 2018
The Join Indian Navy Artificer Apprentice (AA) 02/2019 batch Result 2018 has released online at the official page of the Join Indian Navy. Candidates will be required to login to view their Join Indian Navy Artificer Apprentice (AA) 02/2019 batch Result. Selected candidates will be contacted soon by Indian Navy.
Candidates can go through the instructions given here to check their Join Indian Navy Artificer Apprentice (AA) 02/2019 batch Result 2018 in one click at
Instruction for Downloading the Join Indian Navy Artificer Apprentice (AA) 02/2019 Result 2018:
1. Check the
Important Links
section below
2. Click on the
Download Result
link
3. After that, a new page will be opened in the form of a PDF attachment
4. This page will display the names of the candidates who have qualified the selection phases.
5.  The candidate can check the result also from the official website.
Cut off is 36 Marks and sectional cut off is 9 Marks
Download your result⇓⏬⏬ Click here