Thursday 11 October 2018

Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller.

  • Truecaller? भूल के भी मत करना प्रयोग, नहीं तो?




नमस्कार दोस्तों! न्यूज़ मंत्रा मे आपका स्वागत है।
 आज हम आपको Truecaller के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है जो आपको जानना बहुत जरूरी है।Truecaller जो कि  एक मोबाइल एप्लिकेशन है। जो हमें अंजान लोगो के नाम बता देता है जो हमें कॉल करते है।तो दोस्तो चलिये जानते है कि कैसे Truecaller  हमारे डाटा का प्रयोग करता है।
दोस्तो अगर यह एप्लिकेशन आप अपने फ़ोन मे इंस्टॉल की है तो आप किससे क्या बाते करते हो क्या चैट करते हो , यहा तक की यह आपकी कॉल रिकॉर्डिंग तक सुन सकता है|

Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller.
Truecaller.com


दोस्तों जैसे आपने किसी का नंबर अपने फोन में किसी नाम से सेव कर रखा है वही नंबर किसी और ने किसी अलग नाम से सेव कर रखा है तो जितने भी लोगो ने उस नंबर को सेव किया होगा Truecaller  उसमे से  वही नाम हमें दिखता है जो सारे सेव नंबर में सामान्य रहता है | यह तो एक तरफ से हमारा डाटा लेके हमि को दिखाता है | इससे हमारी फोन की प्राइवेसी ख़राब होती है | जैसे ही हमने इसकी एप्लीकेशन अपने फोन में डाली यह हमारा डाटा उठा के अपने पास रख लेता है फिर वही दुसरो को दिखाता है |


Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller.

दोस्तों अगर ये जानकारी आपको गलत लग रही है तो आप Truecaller की वेबसाइट पर जाकर इनकी privacy policy पढ़ सकते है| ये एप्लीकेशन हमारी  ऐसी ऐसी डाटा स्टोर करती है जो हमको  पता भी नहीं होगा |
इस एप्लीकेशन के 100  मिलियन डाउनलोड है और इन्होने अपनी वेबसाइट पर खुद  कहा है की 250 मिलियन लोगो ने इनको ट्रस्ट किया है ? तो ये कैसे हो सकता है |   

  • Truecaller प्रयोग कैसे करे बिना किसी खतरे के | 


दोस्तों अगर आपको अपनी privacy प्यारी है तो आप truecaller एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में ना ही इनस्टॉल करे तो अच्छा है |  लेकिन इसको प्रयोग करने का सबसे सुरक्षित रास्ता यह है की आप इसकी वेबसाइट truecaller.com अपने किसी ब्राउज़र पर खोले और कोई फर्जी gmail की अकाउंट बनालो और इसे truecaller.com पर sign in करके रख लो | इसके बाद आपको कोई कॉल आये तो वो नंबर आप इसकी वेबसाइट जो ब्राउज़र में खुली हुयी है उसमे डाल के चेक क्र सकते है 

Truecaller | What is Truecaller? | Uses of Truecaller | Safety

ध्यान रखे--जो gmail   अकाउंट आपने बनाया होगा  पूरी फ्रेश अकाउंट होनी चाहिए मतलब उसमे कोई और ईमेल id  नहीं होनी चाहिए | 
इससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा | और आप इसके सेवा का लाभ भी आसानी से उठा सकेंगे | 
लेकिन आपने इसकी मोबाइल एप्प अपनी फोन में इंस्टॉल कर ली फिर तो आप सुरक्षित नहीं है | 

No comments:

Post a Comment